बंद करे

गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी

विभाग का संक्षिप्त परिचय

आदेशक गृह रक्षा चतुर्थ वाहिनी का कार्यालय खंड विकास अधिकारी नाहन के कार्यालय के समीप पुराने होजरी भवन में स्थापित है। सात गृह रक्षा कम्पनी तथा एक स्वतंत्र प्लाटून अर्थात 4/1- कम्पनी नाहन, 4/2- कम्पनी पॉँवटा , 4/3- कम्पनी सरॅॉहा, 4/4- कम्पनी रेणुकाजी, 4/5- महिला कम्पनी नाहन, 4/6- कम्पनी मोगिनंद, एवं 4/7- कम्पनी कफोटा और 4/8-प्लाटून राजगढ़ इस वाहिनी के अंतर्गत कार्यरत है स्वयं सेवको तथा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण संचालन हेतु वाहिनी स्तर का प्रशिक्षण केंद्र स्थापित है।

विभागीय गतिविधियां

  1. स्वयं सेवको को वर्ष भर प्रशिक्षण एंव पुर्नभ्यास शिविर वाहिनी प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित किए जाते है।
    (प्रशिक्षण-पी०टी०,यु०ए०सी०,हथियार प्रशिक्षण,रण कौशल, नागरिक सुरक्षा, आपदा नियन्त्रण, अग्निशमन,प्राथमिक चिकित्सा, राईफल निशानेबाजी आदि।
  2. कानुन और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सथानीय पुलिस तथा आपातकाल में पैरा मिलटरी एवं सैन्य बलों के सहायक तौर पर कार्य करना।
  3. जिला तथा जिला के बाहर मेला डियूटी।
  4. चुनाव डियूटी (पंचायत-विधान सभा-लोक सभा) जिला, राज्य तथा राज्य से बाहर अन्य राज्य में मांग आधार पर।
  5. शैक्षणिक संसथान उधोग, स्थानिय निकाय प्रतिनिधियों एंव सार्वजनिक स्थल पर आपदा एंव दुर्घटना बारे जागरुकता कार्यक्रम।
  6. स्वच्छ भारत अभियान और अन्य रज्य व राष्ट्रीय कार्यक्रमों का कार्यान्वयन करना।

विभिन्न योजनायें और नागरिक उन्मुख जानकारी

  1. आपदा प्रबंधन के बारे में माक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम करना| लगभग 60 शिक्षण संसथान, उद्योग, और कमजोर एवं खतरनाक जगह पर माक ड्रिल करने का प्रस्ताव जिला प्रशासन सिरमौर को भेजा गया है|

विभाग की प्रमुख उपलब्धियां

  1. माक ड्रिल
  2. स्वछता अभियान
  3. स्वच्छता अभियान के लिए कुछ सार्वजनिक स्थानों को गोद लेना (1)विला राउंड (2)रानीताल बाग़ (शिव मंदिर रुखड़ी)
  4. रक्त दान शिविर

संपर्क जानकारी

पदनाम/स्थान दूरभाष न. ईमेल
आदेशक, नाहन 01702-222339 hg4bn-hp[at]nic[dot]in
अग्निशमन केन्द्र नाहन 01702-22500
अग्निशमन केन्द्र पॉँवटा साहिब 76500-12101
अग्निशमन चोकी काला-आम्ब 01702-238600